बारिश

  • January 6, 2022
  • In Poems
बारिश

जब बारिश होती है तो बहुत सारा आता है नीचे वारी,

कभी बाय हो जाती है हल्की यह कभी हो जाती है भारी।

जब पानी तेज तेज धरती पर आता,

तब हमें निकालना होता है छाता।

जब बारिश आती है तो शहर हो या गांव,

बच्चे बनाते हैं कागज से नाव।

बारिश जब आती है तो आप खाएं पकोड़े और चाय,

और साथ में बारिश का आनंद पाए।

अकाल जब पड़ जाता है जब आती नहीं है बारिश,

और बाढ़ जब आ जाती है जब बहुत सारे आ जाती है बारिश।

जब बारिश होती है तो बहुत सारा आता है नीचे वारी,

कभी बाय हो जाती है हल्की यह कभी हो जाती है भारी।

।।धन्यवाद।।